लगता है नया साल अपने साथ अभिनेता अनुपम खेर के लिए मुसीबते भी साथ लाया है। दरअसल हाल ही में अनुपम की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर रिलीज होते ही पोलिटिकल पार्टीज में खलबली मच गई, जिसके कारण फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों का शिकार हो गई। 

अब अनुपम की फिल्म पर नई मुसीबत आ गई है दरअसल यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर नहीं दिखाई दे रहा है। यानी अगर हम ट्रेलर को ढुंढते हैं तो वह स्क्रीन के टॉप सर्च पर नहीं दिखाई दे रहा, बल्कि वह 25 से 30 वीडियो के बाद दिखाई दे रहा है।

इस बात की जानकारी जैसे ही अनूपम खेर को हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर गुस्सा जताया और यूट्यूब से आग्रह किया कि वह इस मामले में कुछ करें। अनुपम ने इसके साथ कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। 

बता दें फिल्म की कहानी पू्र्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के तब तक के सफर पर आधारित है जब तक वह भारत के प्रधानमंत्री रहे थे यानी 2004 से 2014 तक। यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने जा रही है।