फिल्म ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म एक किताब पर आधारित है जो कि संजय बारु द्वारा लिखी गई है। फिल्म में अक्षय खन्ना बारु का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज होगी।  

इस फिल्म और फिल्म के ट्रेलर का भारत वासियों को बेसब्री से इंतराज था जो कि आज खत्म हो गया है। ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के तब तक के सफर को दिखाएंगे जब तक वह भारत के प्रधानमंत्री रहे यानी 2004 से 2014 तक। 

ट्रेलर में अनुपम खेर का रोल बेहद दमदार है। अभिनेता ने अपने किरदार को बेखूबी निभाया है। चेहरे से लेकर आवाज तक वह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तरह लग रहे हैं। अनुपम को फिल्म में इस अंदाज में देखना काफी चौंकाने वाला साबित हो सकता है। 

वहीं फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारु का रोल निभा रहे हैं जो कि पीएम प्रधानमंत्री मनमोहन के मीडिया एडवाइजर थे। फिल्म में कांग्रेस पार्टी की पॉलिटिक्स की गहराइयों को दिखाने की कोशिश की गई है, यह भी दिखाया गया कि कैसे मनमोहन सिंह पर दवाब बनाया जाता था।