नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका एक चाहने वाला वैलेंटाइन के मौके पर घुटनो पर बैठकर उन्हें प्रपोज कर रहा है।  

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के गानों के तो सभी फैन हैं और उनके चाहने वालों की तादाद भी बेहद ज्यादा है। अब ऐसा एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका एक चाहने वाला वैलेंटाइन के मौके पर घुटनो पर बैठकर नेहा कक्कड़ को प्रपोज कर रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अपने घुटनों पर बेठ कर नेहा को प्रपोज कर रहा है। उसके हाथ में फूलों का गुलदस्ता और एक कार्ड है जो कि वह नेहा कक्कड़ को देता है। 

नेहा कक्कड़ अपने सिंगिंग के अलावा मुस्कान और चुलबुलीपन के लिए भी पहचानी जाती हैं। उनके व्यवहार में भी हमेशा यह देखने को मिलता है कि जब भी कोई नेहा से बात करता है तो उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहती है। ऐसा ही व्यवहार नेहा का उस समय था जब वह शख्स उन्हें फूल दे रहा था। 

View post on Instagram

बता दें यह शख्स और कोई नहीं बल्कि नेहा कक्कड़ के कलीग दीपांशु नारंग हैं। यह वीडियो नेहा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है, जो कि वैलेंटाइन डे के मौके पर खूब वारयल हो रहा है।