सुई धागा की टीम ने मिलकर बनाई ‘सुई धागा’ से गणपति बप्पा, धागों और मिट्टी से बनी बायोडिग्रेडेबल मूर्ति से होगी पर्यावरण की रक्षा

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। दोनों स्टार्स अपनी फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त है, इसी दौरान सुई धागा फिल्म की टीम ने मिल कर इको फ्रेंडली गणपति बप्पा तैयार किया है जो कि धागों और मिट्टी से बनाई गई है।

गणपति की यह मूर्ती काफी रंगीन और सुंदर है। वरुण और अनुष्का ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रंग-बिरंगे गणपति के साथ फोटो और वीडियो शेयर किया है। अनुष्का ने उम्मीद जताते हुए कहा कि ,ऐसा करके हम अपने पृथ्वी और इस पर रहने वाले सभी जीव-जन्तुओं के लिए अच्छा माहौल दे पाएंगे।

View post on Instagram

बता दें फिल्म ‘सुई-धागा’ 28 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसमें वरुण-अनुष्का मौजी-ममता के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म को मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है।