फिल्मों और टीवी सीरियल की जानी-मानी अभिनेत्री रीटा भादुड़ी का किडनी की बीमारी की वजह से निधन हो गया है। टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली रीटा भादुड़ी ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
रीटा के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। रीटा नागिन और सुहागिन, राजा, रंग, गोपाल कृष्ण, सावन को आने दो और तमाम फिल्मों में अदाकारी से फैन्स का दिल जीता।
खबरों के मुताबिक रीता भादुड़ी की तबियत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही थी। उनकी किडनी में समस्या बताई गई थी, जिसकी वजह उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। खराब सेहत के बावजूद रीता ‘निमकी मुखिया’ की अपनी शूटिंग को पूरा कर रही थी। खाली समय मिलने पर वो सेट पर ही आराम करती थीं।
अभिनेता कमल हसन ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कमल हसन ने मलायम फिल्म कन्याकुमारी में उनके साथ अभिनय किया था।
#Flashback#KamalHaasan and #RitaBhaduri from 1974 Malayalam classic ➖ #kanyakumari pic.twitter.com/OU3VIaSxil
— KamalHaasan ➖ Our Pride! (@KHOurPride) July 10, 2018
रीटा भादुड़ी अपने काम को लेकर कितना गंभीर थीं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तबियत खराब होने के बावजूद वो निमकी मुखिया के सेट पर आया करती थीं और शूट के बीच में ब्रेक मिलने पर आराम किया करती थीं। यही वजह है कि उनके शूट का शिड्यूल भी उनकी सहूलियत के हिसाब से ही रखा जाता था।
रीटा ने साराभाई वर्सेज साराभाई, छोटी बहू, कुमकुम, खिचड़ी जैसे टीवी सीरियल में काम करने के साथ-साथ राज, जूली, बेटी, दिल विल प्यार व्यार जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
Last Updated Jul 17, 2018, 10:17 AM IST