बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ जबरदस्त मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं। वह अपनी पिछली सभी फिल्मों में अपने इस हुनर का प्रदर्शन कर चुके हैं। अब एक इंटरनेशनल मंच ने दुनिया के मार्शल आर्ट स्टार्स की सूची में उन्हें शीर्ष छह में जगह दी है। 'लूपर' ने यह सूची जारी की है। 

दरअसल, विद्युत भारतीय मार्शल आर्ट कलारिपायट्टु में पारंगत हैं। उन्होंने इस कला को अंतरराष्ट्रीय प्रसार देने के लिए भी काफी प्रयास किए हैं। वह अपने इस हुनर में कलारिपायट्टू का बड़ा योगदान मानते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था, मेरे लिए कलारिपायट्टू समुदाय के लिए कुछ करना सम्मान की बात है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि दर्शक मेरी फिल्म 'जंगली' में कलारिपायट्टू से अच्छे से रूबरू होंगे। 

विद्युत इन दिनों अपनी फिल्म 'जंगली' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह आदमी और हाथियों के बीच एक अनोखे रिश्ते पर आधारित है। जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म चक रसेल द्वारा निर्देशित है। वह 'द मास्क', 'इरेजर' और 'द स्कॉर्पियन किंग' जैसी हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म पांच अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।

"