बिकिनी के बाद अब पदमालक्ष्मी की टॉपलेस फोटोज छाई सोशल मीडिया में
First Published Nov 25, 2019, 10:34 PM IST
भारतीय मूल की सुपर मॉडल पदमालक्ष्मी की उम्र 49 साल हो चुकी है। लेकिन आज भी पदमालक्ष्मी सुपर मॉडल कही जाती है। कभी अपने विवाह और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले लक्ष्मी मूल रूप से भारतीय हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया में बिकिनी फोटोज को वायरल किया था। लेकिन अब पदमा ने अपनी टॉपलेस फोटोज को सोशल मीडिया में पोस्ट किया है।

पदमालक्ष्मी 49 साल की हो चुकी हैं।

पद्मा लक्ष्मी की टॉपलेस फोटो वायरल की है।

मॉडल होने के साथ-साथ पद्मा जानी-मानी टीवी होस्ट भी हैं।

पद्मा हाल ही में जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं।

कुछ समय पहले पदमा ने बिकिनी फोटोज को सोशल मीडिया में वायरल किया था।

लेकिन इस बार उन्होंने टॉपलेस फोटोज को अपने प्रशंसकों के लिए शेयर किया है।

पद्मा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सुपर मॉडल पदमा लक्ष्मी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

पदमा लक्ष्मी एक बाथटब में टॉपलेस होकर पोज देती नजर आ रही हैं।

padma laksmi

padma laksmi

पद्मा ने साल 2003 में हिंदी फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने जमकर बोल्ड सीन दिए थे।

पद्मा ने मॉडलिंग की शुरुआत 18 साल की उम्र से कर दी थी।

बूम फिल्म से कटरीना कैफ ने भी डेब्यू किया था।

लक्ष्मी सलमान के बाद अरबपति टेड स्पोर्ट्समैन शादी की थी।
