कई हॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कमाई वाले सितारे बने अक्षय कुमार
First Published Aug 25, 2019, 9:49 AM IST
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की फिल्में इन दिनों दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं। लेकिन उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सितारे बन गए हैं।

बिजनस पत्रिका फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में भारत से अक्षय कुमार को शामिल किया है।

इस लिस्ट में अक्षय कुमार ने बहुचर्चित फिल्म अवेन्जर्स के सितारों क्रिस इवांस, पॉल रूड और विल स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है।

फोर्ब्स की लिस्ट में अक्षय चौथे स्थान पर हैं।

अक्षय कुमार की ताजा फिल्म मिशन मंगल भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।

जल्दी ही अक्षय की फिल्म मिशन मंगल उनकी ही फिल्म केसरी के रिकॉर्ड 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी।

अक्षय के बाद जैकी चैन, एडम सैंडलर, क्रिस इवांस, पॉल रूड और विल स्मिथ का नंबर आता है।

फोर्ब्स के मुताबिक 1 जून 2018 से लेकर 1 जून 2019 के बीच अक्षय की अनुमानित कमाई 65 मिलियन डॉलर यानी 465 करोड़ है।

पिछले साल अक्षय कुमार के साथ सलमान खान ने भी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई थी।

पिछले साल फोर्ब्स की इस लिस्ट में अक्षय कुमार सातवें नंबर पर जबकि सलमान खान नौवें नंबर पर थे।
