comscore

Jailer की आंधी में उड़ीं 'Gadar 2' और 'OMG 2', एडवांस बुकिंग ने चौंकाया

First Published Aug 8, 2023, 10:44 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । रजनीकांत ( Rajinikanth ) की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' ( Jailer ) ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में  रही है। बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म सोमवार, 8 अगस्त तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप Book My Show पर 6,12,000 से अधिक टिकट बेचने में सफल रही है। वहीं गदर 2 और ओएमजी 2 बुकिंग के मामले में रजनीकांत की मूवी से पिछड़ती दिख रहीं है।  'जेलर' नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित है जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो रही है। वहीं 'OMG 2' और अनिल शर्मा की 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं। 

loader