पिछले कुछ दिनों से बेहद चर्चा में हैं खूबसूरत अभिनेत्री तापसी पन्नू, जानिए इनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें
First Published Jul 24, 2019, 3:32 PM IST
रनौत बहनों से जुबानी जंग और मिशन मंगल जैसी फिल्मों को लेकर अभिनेत्री तापसी पन्नू पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा चर्चा में हैं। तापसी अलग तरह की फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं। आईए आपको तस्वीरों के जरिए बताते हैं तापसी पन्नी के बारे में कुछ बेहद रोचक और दिलचस्प बातें-

कुछ ही दिनों पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन ने तापसी पन्नू को कंगना की 'सस्ती कॉपी' बताया था। लेकिन तापसी ने दोनो बहनों को करारा जवाब देते हुए कहा कि "मैं जुबानी जंग में नहीं पड़ना चाहती, क्योंकि मैं उनकी भाषा को मैच नहीं कर पाऊंगी। मुझे नहीं पता था कि घुंघराले बालों पर कॉपीराइट लगता है, जिनके साथ मैं पैदा हुई हूं, और ईमानदार राय भी।

तापसी ने रनौत बहनों के लिए कहा कि मैं उनसे कोई माफी नहीं मांगूंगी। जहां तक 'सस्ती' होने की बात है तो कंगना कहती हैं कि वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं, तो मैं 'सस्ती' वर्जन ही हुई।" तापसी की यह ईमानदारी उनके फैन्स के दिलों में उतर गई और उन्होंने इसके लिए उनकी बेहद तारीफ की।

हालांकि तापसी पर कमेंट करने के लिए कंगना की बहन को लताड़ लगाते हुए उसको ऐसी बातें बोलने के लिए मना भी किया। इसपर तापसी ने कहा कि "सिर्फ अनुराग (कश्यप) ही नहीं, इंडस्ट्री के मेरे कुछ और करीबी इस बात का जवाब देना चाहते थे, लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया क्योंकि मैं इस बात को हवा नहीं देना चाहती थी।

तापसी का कहना है कि 'मेरी यूएसपी ही यही है कि मैं एवरेज इंडियन वूमन हूं। बॉलीवुड में आउट साइडर को भले ही बेचारा समझा जाता रहा हो, लेकिन बॉलीवुड में आउट साइडर होना ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है'।

31 वर्षीय अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म 'मिशन मंगल' की रिलीज की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म की कहानी वैज्ञानिकों की टीम के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें सभी महिलाएं हैं और जिनकी वजह से मिशन मंगल सफल हो पाता है।

'मिशन मंगल' में तापसी पन्नू के साथ अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, कृति कुलहरि, नित्या मेनन और शरमन जोशी भी हैं। इसके अलावा तापसी की फिल्म 'सांड की आंख' भी रिलीज होने को तैयार है।

31 साल की तापसी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों से पहले तापसी सॉफ्टवेयर पेशेवर के रूप में काम करती थी।
