हालांकि कृति खरबंदा ने हिंदी फिल्मों में काफी पहले ही रूख कर लिया था। लेकिन उसे पहचान 'शादी में जरूर आना' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' से मिली। दिल्ली की रहने वाली कृति ने दक्षिण भारतीय फिल्मों भी हाथ आजमाया। फिल्म उद्योग में नहीं पहचान बनाने के लिए कृति हॉट और सेक्सी फोटोसेशन करा रही हैं। कई फिल्मों में काम कर चुकी कृति का जन्म 29 अक्टूबर, 1990 को हुआ है।
कई फिल्मों में काम कर चुकी कृति का जन्म 29 अक्टूबर, 1990 को हुआ है।
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन कृति को इससे पहचान मिली।
अकसर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों को पोस्ट करती रहती हैं।
कृति को पहचान शादी में जरूर आना से मिली।
हालांकि इससे पहले पहले वह यमला पगला दिवाना फिर से में एक्टिंग कर चुकी हैं।
कृति के पिता का नाम अश्वनी खरबंदा और माता का नाम रजनी खरबंदा है।
कृति का परिवार दिल्ली का रहने वाला है।
कृति ने साल 2010 में कन्नड़ सिनेमा में फिल्म चिरु से कदम रखा था।
कृति सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं।
कृति के परिवार में उसके माता पिता के साथ ही एक छोटी बहन इशिता खरबंदा और एक छोटा भाई जयवर्धन खरबंदा हैं।
कृति ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में तेलुगू फिल्म बोनी से की थी।
कृति ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू वर्ष 2016 में फिल्म राज-रिबूट से किया था।
कृति को हिंदी सिनेमा में पहचान फ़िल्म शादी में जरुर आना से मिली।