comscore

शाहरुख खान ने Jawan के नए गाने 'नॉट रमैया वस्तावैया' की दिखाई झलक, एक्साइटेड हुए फैंस

First Published Aug 26, 2023, 10:48 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) ने #AskSRK सेशन के दौरान जल्द रिलीज हो रही फिल्म 'जवान' ( Jawan ) के नए गाने  'नॉट रमैया वस्तावैया' ( Not Ramaiya Vastavaiya ) का टीजर शेयर किया है । एक नज़र में ये गाना बेहद एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है। पार्टी सॉन्ग को देखकर दर्शक का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया है।  

loader