फटे पायजामे को लेकर ट्रोल हुईं स्टार किड अनन्या पांडे
First Published Sep 17, 2019, 6:41 PM IST
अपने जमाने के मशहूर स्टार रहे चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने स्टायलिश पायजामा पहना है, जो कि कई जगहों से फटा हुआ है। जिसे देखकर लोग उन्हें 'भिखारिन' तक बोल रहे हैं।
अपने फटे पायजामे को लेकर ट्रोल हो रही हैं अनन्या पांडे, लोग बोल रहे हैं कि गरीब का फटा पायजामा तो बख्श दो
बॉलीवुड में अपनी एंट्री के साथ ही अनन्या पांडे को स्टार किड होने के चलते काफी सुर्खियां मिलनी शुरू हो गई हैं।
हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ डांस रिहर्सल के बाद अनन्या पांडे की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें दोनों काफी शानदार अंदाज में दिखाई दिए थे।
स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर-2 में अपने डेब्यू के बाद वे लाइम लाइट में बनी हुई हैं।
अनन्या पांडे की स्टायलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
अनन्या अभी महज 20 साल की हैं।
अनन्या स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में डेब्यू करने के बाद से सुर्खियों में हैं। उन्हें स्टार किड होने का फायदा मिला है।
अनन्या पांडे अपनी फिल्म पति, पत्नी और वो को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं।
अनन्या जल्दी ही 'खाली पीली' में ईशान खट्टर के ऑपोजिट दिखेंगी।
हाल ही में अनन्या पांडे तब खबरों में आ गईं, जब उनकी डिग्रियों को लेकर सवाल किए गए।
एक इंस्टाग्राम यूजर जो अपने को अनन्या की क्लासमेट होने का दावा करती हैं, ने आरोप लगाया था कि ऐक्ट्रेस का यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफॉर्निया में गलत तरीके से ऐडमिशन हुआ
इन आरोपों से अनन्या पांडे को बहुत ठेस पहुंची थी। जिसके बाद उनके पिता चंकी पांडे ने उन्हें बहुत समझाया।