उम्र को मात देती 47 बसंत पार कर चुकी तबू, देखें ग्लैमरस फोटोज
तबू ने हिंदी फिल्मों में संजय कुमार के साथ प्रेम से डेब्यू किया था। इसके बाद तबू ने कभी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाए। हालांकि अभी भी तबू फिल्मों में सक्रिय है। लेकिन ब्लैक डेयरिंग लुक में वह आज के दौर की कई अभिनेत्रियों को मात देती दिखती हैं। जबकि तबू 48 साल की हो चुकी हैं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
114

तबू ने हिंदी फिल्मों में संजय कुमार के साथ प्रेम से डेब्यू किया था।
तबू ने हिंदी फिल्मों में संजय कुमार के साथ प्रेम से डेब्यू किया था।
214
बॉलीवुड अभिनेत्री तबू हाल ही में सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल के बर्थडे पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं।
बॉलीवुड अभिनेत्री तबू हाल ही में सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल के बर्थडे पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं।
314
ब्लैक डेयरिंग लुक में पार्टी करते 48 साल की तबू की ग्लैमरस दिख रही थी।
ब्लैक डेयरिंग लुक में पार्टी करते 48 साल की तबू की ग्लैमरस दिख रही थी।
414
उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वह 48 साल की हैं।
उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वह 48 साल की हैं।
514
ब्लैक ड्रेस में वह बेहद हॉट दिखाई दे रही थी।
ब्लैक ड्रेस में वह बेहद हॉट दिखाई दे रही थी।
614
तबू के इस स्टार को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।
तबू के इस स्टार को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।
714
तबू के फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट उनकी उम्र का पता लगा पाना काफी मुश्किल है।
तबू के फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट उनकी उम्र का पता लगा पाना काफी मुश्किल है।
814
तबू की गिनती बी टाउन की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में होती हैं।
तबू की गिनती बी टाउन की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में होती हैं।
914
हाल ही में वो 'अंधाधुन' और 'दे दे प्यार दे' में दिखाई दी।
हाल ही में वो 'अंधाधुन' और 'दे दे प्यार दे' में दिखाई दी।
1014
तबू कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं।
तबू कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं।
1114
तबू जल्द ही मीरा नायर की 'अ सुटेबल बॉय' में दिखाई देंगी।
तबू जल्द ही मीरा नायर की 'अ सुटेबल बॉय' में दिखाई देंगी।
1214
इस फिल्म में तबू ईशान खट्टर के साथ दिखाई देंगी।
इस फिल्म में तबू ईशान खट्टर के साथ दिखाई देंगी।
1314
तबू सिंगल हैं और उन्होंने शादी नहीं की है.
तबू सिंगल हैं और उन्होंने शादी नहीं की है.
1414
तबू की फिल्म दृश्यम काफी सफल रही और उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई थी।
तबू की फिल्म दृश्यम काफी सफल रही और उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई थी।