comscore

Gadar 2 के गानों पर आमने-सामने आए उत्तम सिंह- अनिल शर्मा, मिठुन ने जताई हैरानी

First Published Aug 27, 2023, 4:17 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । संगीतकार उत्तम सिंह ( Uttam Singh) के आरोपों पर गदर 2  ( Gadar 2 ) के प्रोड्यूसर अनिल शर्मा ने बहुत हैरानी जताई है । हाल ही में उत्तम सिंह ने बिना अनुमति के उनकी बनाई धुनों का इस्तेमाल करने का ब्लेम लगाया था । उत्तम सिंह ने गदर : एक प्रेम कथा ( Gadar: Ek Prem Katha ) के गाने  उड़ जा काले कावा और मैं निकला गड्डी लेके का म्यूजिक बनाया था । अब गदर 2 में मिथुन ने इन गानों को रिक्रिएट किया है । 
 

loader