- Home
- Entertainment
- Nepo Baby इमेज तोड़ आलिया भट्ट ने खुद को किया प्रूव, मीम्स हो या जग हंसाई, दमदार एक्टिंग से दिया करारा जवाब
Nepo Baby इमेज तोड़ आलिया भट्ट ने खुद को किया प्रूव, मीम्स हो या जग हंसाई, दमदार एक्टिंग से दिया करारा जवाब
आज बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं। बॉलीवुड में उनका सुनहरा करियर चल रहा है। उन्होंने कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग करके ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ नेपो बेबी नहीं है। आलिया भट्ट अक्सर नेपोटिज्म के सवालों से घिरी रहती हैं। फिलहाल उनकी दमदार एक्टिंग ने उन लोगों के मुंह बंद कर दिए हैं जो अक्सर उनको लेकर सवाल खड़ा करते थे।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15

आलिया भट्ट ने साल 2012 में किया था डेब्यू
साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year) से आलिया भट्ट ने फिल्मों की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया था।
25
'हाईवे' में दिखा उम्दा काम
पहली फिल्म में एक स्टूडेंट का रोल करने वाली आलिया ने फिल्म हाईवे में सीरियस भूमिका निभाई। इस फिल्म में भी आलिया का दमदार काम दिखा था।
35
'राजी' फिल्म से जीत लिया था दिल
साल 2018 में आलिया ने फिल्म राजी में एक जासूस का किरदार निभाया था। कश्मीरी लड़की बन आलिया ने लोगों के दिल में जगह बनाई।
45
गंगूबाई काठियावाड़ी ने कई अवॉर्ड किए अपने नाम
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया की अब तक की सबसे शानदार फिल्म माना जीती है। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
55
आलिया भट्ट न केवल एक अच्छी एक्टर हैं बल्कि बेहद खूबसूरत मां भी हैं। बेटी राहा के साथ क्यूट पिक हो या फिर ग्लैमरस फोटोशूट, आलिया भट्ट सब रोल में एकदम फिट बैठती हैं।