किम कार्दशियन की शादी की पांचवी सालगिरह: देखिए कुछ जबरदस्त तस्वीरें
हॉलीवुड की फैशनिस्टा किम कार्दशियन आज अपनी पांचवी सालगिरह मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, देखिए-
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110

किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट आज अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहे हैं। इस दौरान की उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं।
किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट आज अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहे हैं। इस दौरान की उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं।
210
किम और कान्ये साल 2010 में अक्टूबर के महीने में पहली बार एक शो कि शूटिंग के दौरान मिले थे।
किम और कान्ये साल 2010 में अक्टूबर के महीने में पहली बार एक शो कि शूटिंग के दौरान मिले थे।
310
अप्रैल 2012 में किम ने Kris Humphries से शादी कर ली। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही कान्ये ने अपना गाना रिलीज किया जिसमें किम को लेकर लिरिक्स लिखे गए थे।
अप्रैल 2012 में किम ने Kris Humphries से शादी कर ली। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही कान्ये ने अपना गाना रिलीज किया जिसमें किम को लेकर लिरिक्स लिखे गए थे।
410
गाना रिलीज होने के अगले दिन ही किम ने जवाब देते हुए कहा कि उनको यह गाना काफी पसंद आया।
गाना रिलीज होने के अगले दिन ही किम ने जवाब देते हुए कहा कि उनको यह गाना काफी पसंद आया।
510
कुछ समय बाद कपल ने भी यह पब्लिकली अनाउंस कर दिया की ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
कुछ समय बाद कपल ने भी यह पब्लिकली अनाउंस कर दिया की ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
610
जुलाई 2012 में किम और कान्ये अपने पहले हॉलीडे ट्रिप पर गए।
जुलाई 2012 में किम और कान्ये अपने पहले हॉलीडे ट्रिप पर गए।
710
दिसंबर 2012 में ही कपल ने इस बात की जानकारी दी की वह जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।
दिसंबर 2012 में ही कपल ने इस बात की जानकारी दी की वह जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।
810
चौंकाने वाली बात यह है कि किम ने कान्ये के बच्चे को जन्म देने के बाद भी Kris Humphries से तलाक नहीं लिया था।
चौंकाने वाली बात यह है कि किम ने कान्ये के बच्चे को जन्म देने के बाद भी Kris Humphries से तलाक नहीं लिया था।
910
लेकिन जून 2014 में किम ने क्रिस से तलाक ले लिया और अपनी लाइफ कान्ये के साथ शुरू कर दी।
लेकिन जून 2014 में किम ने क्रिस से तलाक ले लिया और अपनी लाइफ कान्ये के साथ शुरू कर दी।
1010
कान्ये और किम के कुल 4 बच्चे हैं। और आज वह अपनी पांचवी सालगिरह खुशी के साथ मना रहे हैं।
कान्ये और किम के कुल 4 बच्चे हैं। और आज वह अपनी पांचवी सालगिरह खुशी के साथ मना रहे हैं।