comscore

चिरंजीवी के घर हुई गणेश जी की स्थापना, नन्हीं क्लिन कारा के लिए पापा रामचरण ने लिखा खास मैसेज

First Published Sep 18, 2023, 8:34 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क Ganesh Chaturthi 2023 :   गणेश चतुर्थी 2023 (Ganesh Chaturthi 2023) 19 सितंबर को मनाई जा रही है। देश के अलग-अलग कोनों में गणेशोत्सव आरंभ हो चुका है। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके स्टार पुत्र रामचरण ने चतुर्थी से  एक दिन पहले ही गणेश स्थापना तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि ये कोई मुहूर्त देखकर स्थाना की गई है, या फिर और कोई वजह, इस बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है।  

loader