सनी देओल के दो रोड शो, दो रंग की शर्ट लेकिन एक फिल्मी धुन
First Published Apr 27, 2019, 4:52 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद अपनी पहली रैली कर दी है। सनी देओल ने पार्टी के अजमेर और बाड़मेर उम्मीदवार के लिए रोड शो किया। दोनों ही रोड शो के दौैरान अभिनेता को देखने के लिए जनसैलान सड़कों पर उतर आया।

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद अपनी पहली रैली कर दी है। सनी देओल ने पार्टी के अजमेर और बाडमेर उम्मीदवार के लिए रोड शो किया। दोनों ही रोड शो के दौैरान अभिनेता को देखने के लिए जनसैलान सड़कों पर उतर आया।

रैली में हजारों की तादाद में लोग सनी देओल के समर्थन में आए और इस दौरान फैंस और समर्थनों ने सनी देओल को गिफ्ट दिए।

सनी देओल की इस रैली की खास बात ये थी कि बैकग्राउंड में सनी की फिल्म ‘गदर’ के मशहूर डायलॉग भी सुनाई दे रहे थे।

जैसे कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, हिंदुस्तान जिंदाबाद है और हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा।

जहां बाड़मेर की रैली में सनी देओल नीले रंग की शर्ट पहले हुए दिखे वहीं अजमेर रैली में वह सफेद शर्ट में नजर आए।

सनी देओल की मशहूर फिल्म ‘दामिनी’ का ‘तारीख पर तारीख’ वाला डायलॉग भी रैली में सुनाई दिया।
