comscore

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के चंपकलाल की पत्नी नहीं है किसी Heroine से कम, PHOTOS देख आप भी हो जाएंगे हैरान!

First Published Feb 24, 2024, 8:59 AM IST

टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बापू जी चंपकलाल का किरदार सभी को बेहद पसंद है। शो में  चंपकलाल गडा  का किरदार अमित भट्ट निभा रहे हैं। शो में भले ही उनकी बीवी न दिखती हो लेकिन रियल लाइफ में अमित भट्ट की बीवी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। करीब 15 से टीवी के दर्शकों को गुदगुदाने वाला शो  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सभी उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। शो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से चल जाता है कि टीवी पर चलने वाला ये एक लंबा शो है। शो में जेठलाल, चंपकलाल सहित सभी किरदारों को बेहद पसंद किया जाता है। 

loader