ये पाकिस्तानी मॉडल दिखती है भारतीय मॉडलों से भी कहीं ज्यादा HOT!
First Published 14, May 2019, 4:38 PM IST
मॉडलिंग की दुनिया में ब्यूटी के साथ हॉटनेस का तड़का लगाने वाली कई भारतीय मॉडल्स हैं लेकिन अगर बात करें पाकिस्तान की मॉडल की तो खूबसूरती के मामले में वहां की मॉडल्स भी कुछ कम नहीं हैं और इसका पर्फेक्ट उदाहरण हैं पाकिस्तानी मॉडल रमीना अशफाक।

पाकिस्तानी मॉडल रमीना अशफाक बेहद खूबसूरत हैं। खूबसूरती में वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस तक को मात देती हैं।

रमीना अशफाक जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही टैलेंटेड भी हैं। रमीना साल 2016 में मिस पाकिस्तान वर्ल्ड भी रही हैं।

इसके बाद साल 2017 में रमीना ने एक और खिताब अपने नाम किया और इस साल वो पाकिस्तान की मिस अर्थ चुनी गईं।

रमीना अशफाक अब तक 3 ब्यूटी कांटेस्ट जीत चुकी है और कई बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर रही है।

वह कई मैग्जीन के कवर पेज पर जगह बना चुकी हैं।

साथ ही वह एलबम वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। फिलहाल वह फ्लोरिडा में रहती हैं।

रमीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रही हैं और अपनी बोल्ड फोटोज के चकर में कई दफा विवादों में भी रह चुकी हैं।
