Cannes 2019: हिना खान भी पहुंची कान्स में अपने दिलकश अंदाज में, देखें तस्वीरें
First Published May 16, 2019, 10:14 AM IST
एक्ट्रेस हिना खान ने अपने पहले कान्स फेसटिवल में अपने जबरदस्त लुक से सभी का दिल जीत दिया। देखिए तस्वीरें-

एक्ट्रेस हिना खान ने अपने पहले कान्स फेस्टिवल में अपने जबरदस्त लुक से सभी का दिल जीत दिया।

हिना के फैंस को भी उनके रेड कार्पेट लुक का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है।

इस सिल्वर और ग्लिटर गाउन में हिना परफेक्ट लग रही थीं।

हिना ने अपने इस ग्लैमरस लुक के साथ लाइट मेकअप किया था। इसी के साथ लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई है।

इन का यह लुक बेहद खूबसूरत था। सोशल मीडिया पर हिना की तस्वीरें भी काफी वायरल होना शुरू हो गई हैं।

हिना ने अपने इस लुक के साथ ज्यादा ज्वेलरी केरी नहीं की हुई थी। बावजूद उसके वह काफी सुंदर लग रही थी।

हिना खान की कई पोज देते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

वहां मौजूद और हसीनाओं से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी हिना।
