यह अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार हो गई है बीमार
First Published Sep 10, 2019, 7:59 PM IST
किम कार्दशियन अमेरिका की बहुत फेमस रियलिटी टीवी स्टार हैं। किम कार्दशियन के सेक्सी फिगर को दुनिया भर में उदाहरण के तौर पर पेश किया जाता है। लेकिन उनके चाहने वालों के लिए बुरी खबर यह है कि वह इन दिनों बीमार हो गई हैं।

रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन लूपस और रूमेटॉयड आर्थराइटिस की बीमारी होने की खबर है।

किम कार्दशियन को दर्द, जोड़ों में सूजन, सिरदर्द, कमजोरी जैसी परेशानियां पहले से थीं।

जिसके बाद किम का ब्लड टेस्ट किया गया।

टेस्ट के बाद उनके डॉक्टर ने बताया है कि उनकी ऐंटीबॉडीज में लूपस और रूमेटॉयड आर्थराइटिज के पॉजिटिव साइन सामने आए हैं।

उनके प्रोग्राम 'कीपिंग अप विद कार्दशियंस' के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने अपनी परेशानी की शिकायत की थी।

हालांकि डॉक्टर ने यह भी साफ किया है कि केवल एक टेस्ट से ही यह कन्फर्म नहीं किया जा सकता है कि उन्हें वास्तव में यह दोनों बीमारियां हो चुकी हैं।

डॉक्टर के मुताबिक कई बार टेस्ट में गलत तरह से भी पॉजिटिव रिजल्ट आ जाते हैं।

किम कार्दशियन को जब यह जानकारी मिली तब वह अपनी बहन क्लो कार्दशियन के साथ थीं ।

बाद में उन्होंने अपनी बहन कायली जेनर और मां क्रिस जेनर को यह जानकारी दी।

किम कार्दशियन का कहना है कि जब उनकी उम्र कम थी, तब उन पर दौलत और शोहरत का जुनून सवार था

किम कार्दशियन के चार बच्चे हैं।

किम कार्दशियन की उम्र फिलहाल 38 साल है।

किम कार्दशियन के बच्चों के नाम हैं नार्थ वेस्ट, सेंट वेस्ट, शिकागो वेस्ट और प्सल्म वेस्ट

हाल ही में किम ने बताया कि वह अपने दिवंगत पिता की तरह वकील बनने का प्रशिक्षण ले रही हैं।

किम ने ट्रंप के लिए इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में प्रचार भी किया था।

किम कार्दशियन के इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हैं

अमेरिका ही नहीं किम पूरी दुनिया में बेहद मशहूर हैं।
