नुसरत जहां ने शादी के बाद पहली बार शेयर की रोमांटिक फोटो
पश्चिम बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने निखिल के साथ तुर्की में शादी और फिर उसके बाद कोलकाता में ग्रांड रिसेप्शन के बाद अपनी फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की हैं।
| Published : Jul 24 2019, 01:35 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
)
हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए पति निखिल जैन के साथ अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम में शेयर की है।
हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए पति निखिल जैन के साथ अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम में शेयर की है।
29
नुसरत जहां और निखिल ने लव मैरिज की है।
नुसरत जहां और निखिल ने लव मैरिज की है।
39
हालांकि नुसरत का निखिल जैन के साथ शादी करना मुस्लिम कट्टपंथियों को पसंद नहीं आया।
हालांकि नुसरत का निखिल जैन के साथ शादी करना मुस्लिम कट्टपंथियों को पसंद नहीं आया।
49
अपनी फोटो में नुसरत ने कैप्शन दिया है कि एहसास है कि मेरे पति के पास एक शानदार पत्नी है।
अपनी फोटो में नुसरत ने कैप्शन दिया है कि एहसास है कि मेरे पति के पास एक शानदार पत्नी है।
59
यही नहीं नुसरत ने लिखा है कि निखिल जैन मेरी ताकत मेरा कांफिडेंट और मेरी सारी समस्याओं का समाधान।
यही नहीं नुसरत ने लिखा है कि निखिल जैन मेरी ताकत मेरा कांफिडेंट और मेरी सारी समस्याओं का समाधान।
69
नुसरत ने निखिल जैन के साथ 19 जून को तुर्की में शादी की थी।
नुसरत ने निखिल जैन के साथ 19 जून को तुर्की में शादी की थी।
79
इसके बाद उन्होंने कोलकाता में एक ग्रांड रिसेप्शन आयोजित किया था। जिसमें कई जानी मानी शख्सियतें पहुंची हुई थी।
इसके बाद उन्होंने कोलकाता में एक ग्रांड रिसेप्शन आयोजित किया था। जिसमें कई जानी मानी शख्सियतें पहुंची हुई थी।
89
नुसरत ने निखिल से हिंदू रिति-रिवाजों से शादी की थी।
नुसरत ने निखिल से हिंदू रिति-रिवाजों से शादी की थी।
99
नुसरत का शादी के बाद चूड़ा पहना और मांग में सिंदूर लगाना मुस्लिम कट्टरपंथियों को रास नहीं आया था।
नुसरत का शादी के बाद चूड़ा पहना और मांग में सिंदूर लगाना मुस्लिम कट्टरपंथियों को रास नहीं आया था।