जानें कौन है नतालिया कौर, जिसकी Sexy and Bold फोटोज मचा रही हैं कहर
First Published Jul 26, 2019, 7:16 PM IST
ब्राजीलियाई मूल की भारतीय नतालिया कौर आजकल अपने फोटोज के कारण सोशल मीडिया में छाई हुई है। अगर नतालिया के सेक्सी लुक्स और अंदाज की बात करें वह सनी लियोनी या फिर पूनम पांडे से किसी भी हार में कम नहीं है। एक्ट्रेस नतालिया कौर बोल्ड फोटोज उनके प्रशंसकों को दिवाना बनाए हुए हैं। नतालिया ने दो हिंदी फिल्मों में काम किया है। वह जॉन अब्राहम के साथ भी फिल्म कर चुकी हैं।

नतालिया ने हिंदी फिल्म डिपार्टमेंट से फिल्म इंडस्ट्रीज में कदम रखा।

बॉलीवुड में आने से पहले नतालिया ने मॉडलिंग भी किया है।

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ नतालिया की फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ आ चुकी है।

नतालिया कौर अपनी हॉट फोटोज के कारण इन्टरनेट की नई सनसनी बन गयी है।

नतालिया ने अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है।

बॉलीवुड में आने से पहले नतालिया ने मॉडलिंग किया करती थी।

वह कई मैगज़ीन की हॉट फोटोशूट करवा चुकी हैं।

इंस्टाग्राम पर उनके फैन फ़ॉलोवर्स की लिस्ट भी काफी लम्बी चौड़ी है।

नतालिया की साल 2012 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ रिलीज हुई थी।

रामगोपाल वर्मा ने उसे बॉलीवुड डेब्यू कराया था।
