मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का आज है जन्मदिन, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें
First Published Jul 24, 2019, 5:11 PM IST
जेनिफर लोपेज गायिका, अभिनेत्री, डांसर, फैशन डिजाईनर, टेलीविजन निर्माता जैसी बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी हैं। हालांकि उनकी उम्र 49 साल हो चुकी है, लेकिन अब भी वह किसी कमसिन हसीना की तरह दिखाई देती हैं। 24 जुलाई को उनका जन्मदिन होता है। आज आईए आपको बताते हैं जेनिफर लोपेज के बारे में कुछ खास बातें-
जेनिफर लोपेज फ़ोर्ब्स मैगजीन के एक सर्वे के मुताबिक हॉलीवुड में लैटिन अमेरिकी मूल की सबसे अमीर शख्सियत हैं। वह एक मशहूर गायिका, नृत्यांगना, अभिनेत्री, फैशन डिजाइनर, मॉडल और टेलीविजन निर्माता हैं।
जेनिफर लोपेज इन लिविंग कलर टेलीविज़न कॉमेडी कार्यक्रम में बतौर डांसर अपने करिअर की शुरूआत की। उन्होंने बाद में सेलिना (1997), आउट ऑफ़ साइट (1998) और एंजल आइस (2001) के साथ अभिनय के क्षेत्र में क़दम रखा। जहां सभी के लिए उन्होंने उत्कृष्ट अभिनेत्री के रूप में पुरस्कार जीता।
जेनिफ़र लोपेज़ का जन्म न्यूयॉर्क के दक्षिण ब्रॉन्क्स शहर में हुआ था। उनके माता पिता कैथोलिक ईसाई थे। उनकी दो बहनें हैं लिंडा और लेजली।
जेनिफर लोपेज ने हाल में इनस्टाइल मैग्जीन के लिए काफी हॉट फोटोशूट करवाया है जिसमें वो ग्रीन कलर की लॉन्ग ड्रेस में नज़र आईं. जो कि साइड से पूरी तरह खुली हुई थी।
जेनिफर लोपेज अपने स्टाइल और स्वैग के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनके जूते सोशल मीडिया पर छाए रहे। इन जूतों को देखकर ऐसा लग रहा था मानो उनकी जींस नीचे खिसक गई हो। लेकिन उन्होंने उन्होंने लॉन्ग डेनिम बूट पहने थे। सोशल मीडिया पर जेनिफर लोपेज के ये शूज कई दिनों तक हॉट टॉपिक बने रहे।
इसी साल मार्च के महीने में जेनिफर लोपेज ने रिटायर्ड बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज के साथ दो साल तक डेटिंग करने के बाद सगाई कर ली। दोनों ने इंस्टाग्राम पर इसकी सूचना दी। जेनिफर ने बेवर्ली हिल्स होटल में एलिक्स को देखा और उनके पास गईं। वहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई।
यह छठी बार है जब जेनिफर ने सगाई की है। वह इससे पहले 4 शादियां और 1 सगाई कर चुकीं हैं।