आजकल इंटरनेट पर बॉटल कैप चैलेंज काफी मशहूर हो रहा है। इस चैलेंज को पहले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अंजाम दिया। उसके बाद जैसे ही ये सोशल मीडिया में आया तो हर कोई इस चैलेंज में शामिल होने लगा। ये चैलेंज एक तरह अपने को फिट रखने का संदेश देता है।
फिल्म स्टार अक्षय कुमार के बॉटल कैप चैलेंज में अब फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन और शर्लिन चोपड़ी भी शामिल हो गयी हैं। दोनों ने इस चैलेंज का विडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। इन दोनों फिल्म एक्ट्रेस के इस चैलेंज को लाखों लोग सोशल मीडिया में देख चुके हैं।
आजकल इंटरनेट पर बॉटल कैप चैलेंज काफी मशहूर हो रहा है। इस चैलेंज को पहले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अंजाम दिया। उसके बाद जैसे ही ये सोशल मीडिया में आया तो हर कोई इस चैलेंज में शामिल होने लगा। ये चैलेंज एक तरह अपने को फिट रखने का संदेश देता है। जिस तरह से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिट रहते हैं। उनसे प्रेरित होकर उनके प्रशंसक भी फिट रहने की कोशिश करते हैं।
इस गेम के जरिए उनके प्रशंसक भी अपने को फिट साबित करने का संदेश दे रहे हैं। अब बॉलीवुड की फिमेल एक्ट्रेस भी इस चैलेंज में हिस्सा ले रही हैं। इसके जरिए अपने को फिट साबित कर रही हैं। फिल्म एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इस चैलेंज का एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। जबकि शर्लिन चोपडा ने भी वीडियो पोस्ट किया है। जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।
सोशल मीडिया में जो वीडियो सुष्मिता सेन ने पोस्ट किया है उसका कैप्शन दिया है कि "सारे मजे लड़कों को ही क्यों होना चाहिए! जबकि शर्लिन चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया कर कैप्शन दिया है कि "हे अक्षय कुमार, मैं खुद को रोक नहीं सकी! फिट इंडिया।" अभी तक इस चैलेंज में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, अभिमन्यु दसानी भी अपना हाथ आजमा चुके हैं।
इस चैलेंज में प्रतिभागी पहले बॉटल को किसी एक समतल जगह पर रखते हैं और उसके ढक्कन को ढीला छोड़ देते हैं। उसके बाद इसे पैर हिट कर बोतल से अलग करते हैं। इसकी शुरूआत फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने शुरू किया था। लेकिन अब ये फिल्म इंडस्ट्रीज के साथ ही आम लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहा है।