पहलवान गीता फोगाट के बचपन का रोल फिल्म ‘दंगल’ मे करने वाली जायरा वसीम ने बॉलीवुड से अलविदा कह दिया है। महज 18 साल की जायरा ने जो शोहरत हासिल की थी वह अब उस कट्टरपंथियों के दबाव में उसे अलविदा कह रही है। जायरा ने कहा कि वह वह अल्लाह के रास्ते से भटक गयी थी। अपने चार साल के फिल्मी कैरियर में जायरा काफी सुर्खियों में रही। 

असल में जायरा उनके लोगों के लिए एक आदर्श हुआ करती थी जो छोटे परिवारों से आती हैं। महज 18 साल की उम्र में जायरा ने जो मुकाम हासिल किया है। वह फिल्म उद्योग में कई ही लोगों ने हासिल किया। लेकिन जायरा ने कम उम्र में ही फिल्म को अलविदा कहने का फैसला किया है। रविवार की सुबह-सुबह जायरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में जानकारी देकर सबको चौंका दिया और इससे फिल्म उद्योग भी सकते में है।

जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह इस्लाम के प्रति अपने झुकाव को बताया है। जायरा ने अपनी पोस्ट में जो लिखा है कि “ 5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा. मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं. मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है”।  

गौरतलब है कि जायरा ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के लिए उसे नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म में जायरा ने गीता फोगाट का रोल किया था। यही नहीं जायरा ने 2017 में फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी आमिर खान के साथ काम किया था। इस फिल्म में एक रूढिवादी पिता की कहानी थी अपनी बेटी को म्यूजिक में आगे नहीं बढ़ना देना चाहता है। इस फिल्म को भी फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवॉर्ड मिला था।


मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर भी जायरा

जायरा अपनी पहली फिल्म से ही मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर थी। फिल्म में उसके बाल काटे गए थे, जिस पर उसको इस्लाम के खिलाफ बताया गया था। इसके बाद उनके परिवार वालों को कई मौकों पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी।