प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से अपने 10वें संबोधन में 10 बड़ी बातें कही हैं। उन्होंने देश के युवाओं, महिलाओं, गरीबों के लिए कई योजनाओं पर भी अपनी बात रखी।
PM Modi Speech Red Fort. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम के तौर पर लगातार 10वीं बार लालकिले की प्राचीर से भाषण दिया है। इस दौरान वे करीब 94 मिनट तक बोले और देश के विकास का खाका खींचा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल का भी ब्यौरा देशवासियों के सामने रखा है। पीएम ने देश के युवाओं, महिलाओं और गरीब कामगारों के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान भी किया है। आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बातें क्या-क्या हैं।
- पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत में ही मणिपुर हिंसा का जिक्र किया और कहा कि वहां से अब शांति की खबरें आ रही हैं। राज्य व केंद्र सरकार बातचीत के माध्यम से शांति बहाल करने के लिए प्रतबद्ध हैं।
- पीएम मोदी ने कहा कि देश के पूर्वजों ने हमारे लिए बड़ी विरासत छोड़ी है। देश की जनता ने पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार फार्म की तो मोदी को रिफार्म करने की हिम्मत आई।
- पीएम मोदी ने कहा कि पह डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डायवर्सिटी के माध्यम से विकसित भारत का सपना जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि 2047 तक राष्ट्र विकसित देशों में शामिल होगा।
- प्रधानमंत्री ने रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म की बात करते हुए देश की ब्यूरोक्रेसी को भी सराहा। उन्होंने कहा कि देश की योजनाएं अंतिम नागरिकों तक आसानी से पहुंच रही है, इसमें ब्यूरोक्रेसी का बड़ा योगदान है।
- पीएम मोदी ने अगली विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना भी लांच करने की बात कही। इस योजना का लाभ भारत के पारंपरिक कारीगरों को मिलेगा, जिन्हें अक्सर योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है।
- पीए मोदी ने कहा कि देश के युवाओं के हाथ में देश का भविष्य है। हम युवाओं को उड़ान के लिए अवसर प्रदान करेंगे। देश की युवा पीढ़ी ने दुनिया को अपने स्टार्टअप से हैरान किया है।
- पीएम मोदी ने कहा कि ग्रामीण एरिया की महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को और भी मजबूत किया जाएगा। अब गांवों में जल्द ही लखपति दीदी भी दिखाई देंगी।
- पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार के 10 साल के कार्यों का ब्यौरा आंकड़ों के साथ दिया। उन्होंने छोटे उद्योंगों से लेकर वन रैंक वन पेंशन तक की बात देशवासियों से कही है।
- पीएम मोदी ने भाषण के अंत में विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने परिवारवाद से हुए नुकसान के बारे में बताया। साथ ही यह भी कहा कि उनकी सरकार बनी तो देश, दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा।
- पीएम मोदी ने 94 मिनट तक भाषण दिया और इस बार अपनी टैगलाइन बदल दी। वे मित्रों, भाईयों और बहनों, मेरे प्यारे देशवासियों की जगह मेरे प्यारे परिवारजनों कहते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें
Last Updated Aug 15, 2023, 5:28 PM IST