Vidhan Sabha Elections Exit Poll Result Updates: पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसम्बर को आएंगे। उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे गुरुवार को आ गए। इनमें से सिर्फ मध्य प्रदेश में ही बीजेपी गवर्नमेंट है। आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, 5 राज्यों में किसकी सरकार बनती दिख रही है। 

Rajasthan Exit Poll Results 2023: बीजेपी की हो सकती है वापसी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे चंद दिनों में सामने होंगे। उसके पहले आए एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा चुनाव में भी प्रदेश में रिवाज नहीं बदलेगा। सत्ता में बीजेपी की वापसी हो सकती है। ज्यादातर एग्जिट पोल में बताया गया है कि बीजेपी 100 या उससे अधिक सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। 

आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवम्बर को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई थी। वैसे यदि हम साल 2018 के एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो वह वास्तविक आंकड़ों के पैमानों पर खरा नहीं उतरा था। उस समय ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई गई थी। पर कांग्रेस ने 100 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 73 सीटें ही हासिल हुई थीं।

MP exit poll results 2023: बीजेपी को मिल सकती है बढ़त

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों में कुछ एजेंसियां ​बीजेपी को बहुमत तो कुछ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बता रही हैं। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में किसकी पलड़ा भारी होगा। यह तो 3 दिसम्बर को आने वाले फाइनल नतीजों से ही तय होगा। पर उसके पहले जारी एग्जिट पोल के नतीजों ने सियासी खेमों की धड़कने बढ़ा दी हैं। News24-Today's Chanakya के आंकलन के मुताबिक कांग्रेस को 62-86 और बीजेपी को 139-163 सीटें मिल सकती हैं। जन की बात का एग्जिट पोल बताता है कि बीजेपी 100-123 और कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिल सकती हैं। 

Chhattisgarh Assembly Exit Poll: कांग्रेस को बहुमत के आसार

छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, राज्य में एक बार फिर कांग्रेस सरकार की वापसी के आसार हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल ने ऐसे ही आंकड़े पेश किए हैं। उनके मुताबिक कांग्रेस बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर रही है। हालांकि बीजेपी भी पीछे नहीं है और कांग्रेस को कांटे की टक्कर दे रही है। इसके अलावा किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। 

Telangana Exit Poll Result: तेलंगाना में कांग्रेस आगे

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। चुनाव में बीआरएस पिछड़ती दिख रही है। India TV-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस+ को 63-79 सीटें मिल सकती हैं। यानी कांग्रेस बहुमत का जादुई आंकड़ा (60) हासिल कर सकती है। बीआरएस 31-47 सीटों तक सिमट सकती है। बीजेपी को 2-4 और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं Matrize कांग्रेस+ को 58-68 और बीआरएस को 46-56 सीटें मिलने की संभावना जता रहा है। बीजेपी+ को 4-9 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

 

Mizoram Assembly Exit Poll: मिजो नेशनल फ्रंट को झटका

मिजोरम विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के मुताबिक, मिजो नेशनल फ्रंट को जेडपीएम कड़ी टक्कर दे रही है। यदि 3 दिसम्बर को आने वाले फाइनल नतीजे एग्जिट पोल के आंकड़ों से मैच करते हैं तो कहा जा सकता है कि इस बार मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार नहीं बन सकती। जन की बात एग्जिट पोल मिजो नेशनल फ्रंट को 10—14 सीटें दे रहा है और जेडपीएम को 15—25 सीटें मिलने का अनुमान जता रहा है। बहरहाल, चुनाव की असल तस्वीर 3 दिसम्बर को ही साफ हो सकेगी।

हालांकि 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान हुए एग्जिट पोल पर चुनावी नतीजे भारी पड़े थे। तब कांगेस और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया था। पर नतीजों में मिजो नेशनल फ्रंट को 40 विधानसभा सीटों में से 27 पर जीत हासिल हुई थी।

ये भी पढें-Rajasthan Elections 2023: इन 6 सीटों पर दिग्गज नेताओं की साख दांव पर, कहीं CM गहलोत तो कहीं योगी...