अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के सभी तीर्थ क्षेत्रो में 14 से 22 जनवरी तक सफाई अभियान चलाने की अपील की। लोगों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह यानि 22 जनवरी के दिन अयोध्या नहीं आने की अपील की। घरों में ही श्रीराम ज्योति जलाने को कहा। 

पीएम मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें

1. महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश के छोटे मोटे सभी तीर्थ स्थलों पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से एक हफ्ते पहले सफाई अभियान चलना चाहिए। प्रभु राम पूरे देश के हैं, और जब वह आ रहे हैं, तो हमारा एक भी मंदिर और एक भी तीर्थ क्षेत्र में गंदगी नहीं होनी चाहिए।

2. पीएम मोदी ने कहा ​कि मैं भी रामभक्त हूं। अयोध्या में सड़कें चौड़ी हो रही हैं। टेंट में विराजमान रामलला अब मंदिर में विराजमान होंगे। सरयू नदी में दूषित पानी को रोकने का काम हो रहा है। 

3. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार अयोध्या को स्मार्ट बना रही है। अयोध्या से ही भारत का मिजाज स्पष्ट होता है। इससे पूरे यूपी के विकास को गति मिलेगी।

4.पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के चार करोड़ गरीबों को पक्का घर मिला है। अयोध्या में भव्य स्वागत पर लोगों का आभार जताया।

5. वंदे भारत ट्रेन युवाओं को पसंद आ रही है। अयोध्या में नई टाउनशिप से लोगों का जीवन आसान होगा। अमृत ट्रेन की शुरुआत सेवा की भावना से हुई। 

6. पीएम मोदी ने कहा कि जिन रामभक्तों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिला है। 22 जनवरी को वही लोग अयोध्या आएं। बाकि लोग 23 जनवरी के बाद अपनी सुविधानुसार अयोध्या आने की योजना बनाएं।

7. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से रामनगरी का वैभव लौट रहा है। मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ इशारा करते हुए बोलें कि जल्द ही बिहारी अवध में बिराजेंगे।

8. पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि 10 लाख यात्रियों की कैपेसिटी है।

9. पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया को 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार है। आप लोगों की तरह मैं भी उत्सुक हूॅं।

10. पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

ये भी पढें-अयोध्या में पीएम मोदी का भव्‍य रोड शो, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया र...