Earthquake in Delhi NCR:एक बार फिर दिल्ली NCR समेत पूरा उत्तर भारत भूकंप के झटकों से दहल गया। लोग डर के इमारतों और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था।
नई दिल्ली। रविवार को राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। राजधानी दिल्ली सहित नोएडा-गाजियाबाद में झटके महसूस हुए। हरियाणा के कई हिस्सों में धरती डोली। बता दें, 15 दिन के अंदर तीसरी बार दिल्ली NCR समेत समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
3.1 थी भूकंप की तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद है। वहीं तीव्रता 3.1 थी। अचानक आए झटकों से लोग दहशत में आ गए और आनन-फानन में घर से बाहर निकले।
Earthquake of Magnitude:3.1, Occurred on 15-10-2023, 16:08:16 IST, Lat: 28.41 & Long: 77.41, Depth: 10 Km ,Location: 9km E of Faridabad, Haryana, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/bTcjyWm0IA @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @moesgoi @Ravi_MoES pic.twitter.com/gG5B4j3oBs
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 15, 2023
15 दिनों में तीसरी बार डोली धरती
बता दें, लगभग 15 दिन पहले 3 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में भकूंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र नेपाल के बझांग जिले में था। भारत में पहला झटका 4.6 तीव्रता का था जबकि दूसरा 6.2 तीव्रता का। लगातार आए दो भूकंप से लोगों की सांसे अटक गई थीं।
ये भी पढ़ें- 8 प्वाइंट्स में जानें Earthquake के बाद के Do and Donts
Last Updated Oct 15, 2023, 4:52 PM IST