Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत का पारा हाई है। NDA गठबंधन वाली नीतीश सरकार ने विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में बहुमत हासिल कर लिया है। उनके पक्ष में कुल 129 वोट पड़े वहीं विपक्ष ने वॉकआउट किया। ऐन मौके पर RJD के तीन विधायकों ने पाला बदलते हुए NDA का साथ दिया। इसमें नीलम देवी,चेतन आनंद और प्रह्लाद यादव शामल है। सदन में बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 था। ऐसे में नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट में पास हो गए हैं। इससे पहले विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने ऐड़ी चोंटी का जोर लगा दिया था। RJD ने अपने विधायकों को तेजसवी निवास पर रोकाथा। वहीं बीजेपी-जेडीयू के विधायक बोधगया में रुके थे।  

तेजस्वी यादव का नीतीश  कुमार पर तंज

फ्लोर टेस्ट से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन को संबोधित किया और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें एक ही टर्म में तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बधाई दी। इस दौरान सदन में ठहाके लगे वहीं तेजस्वी ने कहा की नीतीश कुमार की भी अपनी मजबूरियां रही होंगी। उन्होंने नीतीश के अलग होने पर कहा कि एक बार आप बताकर तो देखते कि हम जाने वाले हैं हम आपका बाहर से समर्थन कर देते। आगे कहा कि नीतीश कुमार उनके लिए आदरणीय थे,हैं और रहेंगे। एक बार नीतीश ने भी उन्हें अपना बेटा कहा था। हम भी नीतीश जी को राजा दशरथ की तरह पिता मानते हैं। वहीं सरकारी नौकरी के क्रेडिट देने के मामले में तेजस्वी ने कहा कि क्रेडिट क्यों ना लें। विभाग आरजेडी के पास थे। जब गठबंधन का सवाल आया था। हमने सबसे पहले यही कहा कि जनता से किया हुआ वादा पूरा करना है और 17 महीने की महागठबंधन की सरकार ने 2 लाख सरकारी नौकरी देकर ये साबित करके भी दिखाया है। उन्होंने बीजेपी के लिए कहा कि ये लोग चिल्लाते फिरते हैं क मोदी की गारंटी है क्या मोदी जी नीतीश कुमार के दोबारा ना पलटने की गारंटी लेंगे? 

विश्वास प्रस्ताव के जवाब में नीतीश कुमार की दो टूक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि NDA संग गठबंधन हमने जनता के विकास और हित में काम करने के लिए किया है। 2021 में सात निश्चय शुरू किया था उसी का फायदा बिहार को मिला है। विकास की जिम्मेदारी हमारी है। समाज के हर तबके का ध्यान रखा जाएगा। नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सबको को एक साथ लाने काम काम किया लेकिन जब हमने देखा कि लाख कोशिश करने के बाद भी कुछ नहीं होने वाला तो हम अपनी पुरानी जगह आ गए। जहां हम बहुत पहले थे और अब यहीं रहेंगे। 

ये भी पढ़ें- Bihar में फ्लोर टेस्ट पहले खेला ? नीतीश कुमार की इस वजह से बढ़ी टेंशन