अयोध्या। मेगास्टार अमिताभ बच्चन 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ दिखे थे। 17 दिन बाद एक बार फिर शुक्रवार को वह अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन अयोध्या में एक इवेंट में शामिल होने आए थे। पर उस काम से समय निकालकर उन्होंने भगवान श्रीराम के दर्शन किए।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया उनका स्वागत

जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन सुबह महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम पहुंचे और रामलला के दरबार गए। भगवान श्रीराम का दर्शन—पूजन किया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस दरम्यान रामनामी पट्टा उनके गले में डालकर स्वागत भी किया। पुजारी ने तिलक लगाया। अमिताभ बच्चन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

मंदिर में दर्शन कर पहुंचे कमिश्नर आवास

तस्वीरों में अमिताभ बच्चन सफेद कुर्ता और पायजामा के साथ पीले रंग की सदरी पहने हुए दिख रहे हैं। कुछ देर मंदिर में समय बिताने के बाद उन्होंने भगवान श्रीराम की आरती उतारी और फिर कमिश्नर गौरव दयाल के आवास पहुंचे। जल्द ही अमिताभ बच्चन 'प्रोजेक्ट के' और सेक्शन 84 में लीड रोल निभाते दिखाई देंगे।

22 जनवरी को भी वायरल हुई थी तस्वीर

बिग बी ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद जय सिया राम लिखते हुए एक फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट की थी। जिसमें वह हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं और उनके पीछे भगवान श्रीराम का विग्रह दिख रहा है। कार्यक्रम में अमिताभ अपने बेटे अभिषेक और उद्योगपति अनिल अंबानी के साथ पहुंचे थे। उनकी पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात हुई थी। तब उनकी अभिवादन करते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

ये भी पढें-भाई की मौत पर निभाई रस्में तो आया ये ख्याल...अब तक 4000 लावारिसों को दे चुकी हैं अंतिम विदाई  ...