नेशनल डेस्क। हमास-इजरायल जंग के बीच देर रात गाजा सिटी के (israel-palestine conflict today) अहली अरब सिटी हॉस्पिटल (al ahli hospital gaza)पर रॉकेट हमले में 500 लोगों की मौत होने का दावा किया गया। हमास ने इजरायल पर हमले का आरोप लगाया है। वहीं इजरायल ने इन आरोपों को नकार दिया है। इस हमले पर दुनिया भर के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आई है। वहीं इजरायल का दावा है ये हमला हमास रॉकेट के मिसफायर होने के कारण हुआ और अब वह उनपर आरोप लगा रहा है। 

500 लोगों की मौत का दावा

बता दें,अरब सिटी हॉस्पिटल गाजा सिटी की लाइफलाइन हैं। यहां बड़ी संख्या में शरणार्थी शरण लिए हुए हैं। अचानक से हुए हमले में 500 से ज्यादा मौत होने का दावा किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है। इससे इतर हमास ने इजरायल को दोषी बताया तो (israel war history,) इजरायल डिफेंस फोर्स (israel defence force) ने एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट किया कि पूरी दुनिया पता होने चाहिए की गाजा में इजरायली सेना ने नहीं बल्कि हमास के खूंखार आतंकियों ने हमला किया है। (how many palestinian killed by israel) जिन लोगों ने हमारे बच्चों की हत्या की वे अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।

 

 

जो बाइडेन की बेंजामिन नेतन्याहू से बात

अस्पताल में बमबारी के बाद अमेरिका भी हरकत में आ गया। राष्ट्रपति जो (israel-palestine conflict 2023) बाइडेन ने इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। उन्होंने कि गाजा के अस्पताल में हुए हमले से वह क्रोधित और स्तब्ध है। बता दें, बाइडेन का आज इजरायल दौरा है वह पड़ोसी देश जॉर्डन भी जाने वाले थे लेकिन गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के बाद उनकी यात्रा कैंसिल (israel-palestine conflict summary) हो गई है। वहीं UN के महाचसिव एंटोनियोंव गुटरेस ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। 

इजरायल को ईरान की धमकी

इससे इतर एक दिन पहले ईरान ने इजरायल और उसका समर्थन करने वाले देशों को धमकी दी है। (why is israel attacking palestine) ईरान के नेता अयातुल्लाह खुमैनी ने कहा क अगर इजरायल ने गाजा में हमले नहीं रोके तो दुनिया मुस्लिम फोर्सेस को रोक नहीं पाएगी। बता दें, ईरान हमेशा से हमास को सपोर्ट करते आया है। कहा तो ये भी जाता है, हमास-इजरायल युद्ध का सीधा फायदा ईरान को हुआ है। ईरान ही हमास को हथियार और फंडिंग मुहैया कराता है। 

ये भी पढ़ें- सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, कहा- कानून में बदलाव का फैसला संसद करेगी