गुरुग्राम। हरियाणा के मेवात से शुरू हुई हिंसा की लपटें अब राज्य के दूसरे जगहों पर भी दिखने लगी है। राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी हिंसक उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने फूड स्टॉल और कई रेस्टोरेंट को निशाना बनाया और आगजनी की। जहां उपद्रवियों ने फूड स्टाल्स और कई रेस्टोरेंट को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते हुए नूंह से शुरू हुई हिंसा अन्य इलाकों में फैल गई हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 से अधिक कंपनियां तैनात की गई है।  गौरतलब है, गत सोमवाार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से आयोजित की गई ब्रजमंडल यात्रा में समुदाय विशेष ने पथराव कर दिया था। जिसके बाद फायरिंग और हिंसा शुरू हो गई। घटना में पांच लोगों की जान चली गई थी। 

गुरुग्राम के बादशाहपुर में हिंसा 

जानकारी के मुताबिक,गुरुग्राम के बादशाहपुर स्थित मुख्य बाजार में 14 दुकानों में तोड़फोड़ की गई। बताया जा रहा कई मोटरसाइकिल और कारों से आए लगभर 200 लोगों ने फूड स्टाल्स और दुकानों को निशाना बनाया। इतना ही नहीं सेक्टर 66 की कई सात दुकानों में आगजनी की गई। घटना से सबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे ट्विटर पर @leenadhankhar द्वारा शेयर किया गया  है। बता दें, हरियाणा में हिंसा प्रभावित नूंह जिले में दो दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बाधित है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है- राज्य की कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा। 

 

हिंसा की आग में क्यों सुलग रहा हरियाणा ?

बता दें, सोमवाार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से आयोजित की गई ब्रजमंडल यात्रा में समुदाय विशेष ने पथराव कर दिया था। जिसके बाद फायरिंग और हिंसा शुरू हो गई। घटना में पांच लोगों की जान चली गई थी। जबकि 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हिंसा की जद में पुलिस थानों से लेकर अस्पताल और कई दुकानें आईं। सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दी गईं। 

स्थिति को मॉनीटर कर रहे सीएम खट्टर

उधर सीएम मनोहर लाला खट्टर ने नूंह में हुई हिंसा को लेकर बैठक की। हालातों को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि हरियाणा में अमन-चैन को नुकसान पहुंचाने के लिए ये किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। कहा कि नूंह समेत अन्य जगहों पर हालात सामान्य हैं। घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। 

ये भी पढ़ें-  हरियाणा में हुआ बवाल, आखिर कौन है जिम्मेदार ?