दुनिया के सबसे दुर्दांत आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपनी अमाक न्यूज एजेंसी के जरिये इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले, श्रीलंका सरकार ने भी कहा था कि कोलंबो में चर्च और होटलों में हुए धमाके न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक मस्जिद पर हुए हमले के जवाब में किए गए थे।

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की जिम्मेदारी दुनिया के दुर्दांत आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ले ली है। आईएसआईएस ने अपनी अमाक न्यूज एजेंसी के जरिये इन हमलों की जिम्मेदारी ली। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के अवसर पर तीन चर्च और चार होटलों समेत आठ जगहों पर फिदायीन हमले हुए थे।

Scroll to load tweet…

इन हमलों में 310 लोगों की जान चली गई। 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस बीच, कोलंबों के सेंट सेबस्टियन चर्च में किए गए हमले की वीडियो फुटेज सामने आई है। इसमें एक संदिग्ध हमलावर चर्च में घुसता नजर आ रहा है। 

कोलंबो में चर्च में ऐसे किया गया धमाका (देखें वीडियो)

Scroll to load tweet…

इससे पहले, श्रीलंका सरकार की ओर से बताया गया था कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कोलंबो में चर्च और होटलों में हुए धमाके न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक मस्जिद पर हुए हमले के जवाब में किए गए थे। देश के रक्षा राज्य मंत्री रुवान विजयवर्धने ने संसद में बताया कि संसदीय जांच में खुलासा हुआ है कि ये धमाके क्राइस्टचर्च में मुस्लिमों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए किए गए थे। सरकार ने आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है। 15 मार्च को क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़ें - श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट के बाद कोस्ट गार्ड हाई अलर्ट पर, समुद्र में चौकसी बढ़ाई

उधर, श्रीलंका में खतरा टला नहीं है। सोमवार को एक बस स्टैंड के पास से 87 डेटोनेटर बरामद किए गए थे। वहीं एक वैन में बड़ी मात्रा में विस्फोटक को नाकाम करते समय धमाका भी हुआ। श्रीलंका सरकार ने सभी पुलिस स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा है। 

जानिए कैसे न्यूजीलैण्ड हमले के बदले का साजिश रच रहा है आईएसआईएस

इससे पहले, सरकार के प्रवक्ता राजीथा सेनारत्ने ने सीरियल ब्लास्ट के लिए स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठन नैशनल तौहीद जमात (NTJ)को जिम्मेदार ठहराया था। विशेषज्ञों का कहना है कि एनटीजे आईएसआईएस से प्रभावित है।