Israel-Hamas Conflict: हमास- इजरायल की जंग में लगातार परेशानी बढ़ती जा रही है। लोगों के पास उनके परिवारवालों की हत्या कर दी गई। इन्ही में एक है रेनाना बोत्जर स्विसा जो हमास आतंकियों से किसी तरह बच गई।
नेशनल डेस्क। 7 अक्टूबर को इजरायल पर (israel-palestine conflict 2023) हमास के हमले के बाद दुनिया में टेंशन बढ़ गई है। इजरायल ने हमले के चंद घंटों बाद युद्ध का ऐलान कर दिया था। लगातार बमबारी से हमास के कब्जा वाला गाजा पट्टी कब्रगाह में बदल चुकी है। ऊंची-ऊंची इमारते मलबे में ढेर हो चुकी हैं। हर तरफ है बस बर्बादी और तबाही के निशान। जंग का शिकार हुए लोगों की आंखों में बेबसी है (israel-palestine conflict today) और अपनों को खोने का दर्द। इसी कड़ी में हमास लड़ाकों के चुंगल (israel-palestine conflict history) से छूटकर निकली एक लड़की की कहानी ने हर किसी की आत्मा को हिलाकर कर दिखा दिया।
'हमारे पड़ोसियों को मार डाला"
हम सब आराम से घर पर थे। तभी अचानक आतंकी आते हैं (israel war 2023) अब हर जगह गोली की आवाजें थी। लोग चीख रहे थें। उन्होंने हमारे पड़ोसियों को मार डाला था। हमे समझ नहीं आ रहा था क्या हुआ है। मेरे परिवार ने 16 घंटे तक आतंकियों से खुद को बचाए रखा जिस वजह से हम जिंदा है। ये शब्द है 13 साल की उस लड़की के जो हमास आतंकियों की बर्बरता का शिकार होने से बच गई। (israel-palestine conflict 2023) मासूम का नाम रेनाना बोत्जर स्विसा है। जो घर पर अलार्म बजने पर उठी और उसके बाद उसने जो देखा वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी।
भगवान से करती रही जान बचाने की प्रार्थना
गाजा सीमा से सटे इलाकों में हमास लड़ाकों ने तबाही मचाई है। गाजा बॉर्डर से कुछ ही दूसरी पर रहने वाली रेनाना ने बताया कि आतंकी हमले के बाद परिवार के साथ घर के सेफरूम में छिपी थी। 16 घंटे तक किसी ने बाहर जाने की हिम्मत नहीं कि (who is right israel or palestine) और भगवान से जान बक्शने की प्रार्थना करते रहे। आतंकियों ने पूरे गांव को नष्ट कर दिया था महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों की हत्या कर दी थी। अगर मूझे ढूंढ लिया होता तो शायद पहले रेप करते और बाद में सबकी तरह मार देते। मुझे पता था कि अगर सेफ रूम का दरवाजा (israel-palestine conflict today) टूटा तो क्या होगा लेकिन मेरी मां ने मुझे हिम्मत दी और टेलर स्विफ्ट के म्यूजिक कॉन्सर्ट के बारे में (why is israel attacking palestine) सोचने को कहा। इससे मुझेउम्मीद मिली की शायद में जून 2024 तक जिंदा रह सकती हूं। हमले के 16 घंटे बाद इजायरली सेना हमे बचाने आई। इस हमले में रेनाना की सबसे दोस्त मारे गए वह इस सदमें से बाहर नई आ पा रही है।
ये भी पढ़ें- अपनो की तलाश में हजारों परिवार, किसी के बेटे तो किसी पत्नी को अगवा कर ले गए हमास लड़ाके
Last Updated Oct 13, 2023, 7:03 PM IST