Hamas-Israel Conflict: हमास-इजरायल के युद्ध के बाद से दुनिया दो गुटों में बंट गई है। हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल को लड़ाई में साथ देने के लिए अमेरिका हथियारों के जखीरे भेज रहा है तो वहीं जर्मनी ने भी मदद का ऐलान किया है।
नेशनल डेस्क। इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग दिन पर दिन तेज होती जा रही है वहीं दुनिया भी दो गुटों में बट गई है। एक तरफ इसराइल को अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस भारत जैसे देशों का साथ मिल रहा है तो वहीं हमास के समर्थन में इस्लामिक कंट्री खड़े हो गए हैं। ऐसे में इसराइल को हमास पर युद्ध के लिए कई तरह की हथियार की जरूरत होगी जिसमें गोलियां बम बारूद दबाए प्लेन हेलीकॉप्टर फाइटर जेट रॉकेट शामिल हैं।इजरायल ने अमेरिका से हथियारों की सप्लाई के लिए मदद मांगी थी। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं की अमेरिका ने अभी तक इजरायल को कौन-कौन से हथियार भेजे हैं।
1) डिफेंस कार्गो प्लेन
अमेरिका ने इजरायल के समर्थन में अपना डिफेंस कार्गो प्लेन उतार दिया है। अमेरिका ने बीते दिनों यह घोषणा की थी कि आतंकियों के खिलाफ लड़ने में वह इजरायल को हवाई सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा के अलावा हथियारों का जखीरा भी भेजेगा।
2) इंटरसेप्टर मिसाइल
इजरायल को हमास के खिलाफ लड़ने में मदद करने के तौर पर अमेरिका भारी मात्रा में इंटरसेप्टर मिसाइल भेज रहा है ताकि इजरायल की सुरक्षा कवच कहे जाने वाले आयरन डोम सिस्टम को मिसाइलों की कमी ना पड़े।
3) इजरायल को छोटे हथियार भी भेज रहा अमेरिका
हमास के खिलाफ जंग में उतरे इजरायल को इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत छोटे हथियारों की है ताकि डिफेंस इंटरसेप्टर और इनफेक्ट्री की कमी ना हो। इनकी मदद से आम नागरिकों की रक्षा की जा सकती है।
4) इजरायल को मिला जर्मनी का साथ
उधर अमेरिका के अलावा जर्मनी ने भी इजरायल को अपना समर्थन दिया है और उसे हथियार भेजने का ऐलान किया है बताया जा रहा है जर्मनी अपने दो हीरोइन ड्रोन इजरायल को भेजेगा जिससे वह अपनी सीमा पर कड़ी निगरानी रख सकेंगे।
5) अमेरिका ने भेजा USS Gerald R. Ford
भूमध्य सागर में अमेरिका ने अपने सबसे बड़ा और ताकतवर कैरियर USS Gerald R. Ford खड़ा कर दिया है। अमेरिका का कहना है अगर कोई इजरायल पर एक साथ हमला करता है तो हमारी प्लीट उन्हें करारा जवाब देगी।
ये भी पढ़ें- इन 6 किरदारों के बीच इजरायल-हमास की असली जंग, बरसों पुरानी है अदावत
Last Updated Oct 12, 2023, 5:03 PM IST