नेशनल डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जंग निर्णायक मोड़ पर पहुंचकर ही दम लेगी। इजारयल युद्ध (israel war 2023) का ऐलान कर चुका है, अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी हैं। न जानें कितने लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद कहा था कि दुश्मन को इस हमले की ऐसी कीमत चुकानी होगी जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा। लेकिन एक बात जो सबका ध्यान खींच रही है कि हमास के हमले के पीछे इसका मास्टरमांइड कौन है ? (israel war history) और इस युद्ध में किस-किस की भूमिका है। 

आज हम आपको उन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इजरायल-हमास युद्ध के प्रमुख किरदार है

1) आतंकी समूह हमास (hamas kya hai)

फिलीस्तीन का आतंकी संगठन हमास 1987 में बना था। इस चरमपंथी संगठन का (israel-palestine conflict 2023) सरगना इस्माइल हानियेह है। अमेरिका, इजरायल समेत कई देशों ने हमास को आतंकी ग्रुप घोषित कर रखा है। 2007 में हमास ने गाजा पट्टी पर कब्जा कर लिया था। तब से वहां पर सरकार चला रहा है। हमास का केवल उद्देश्य इजरायल को नुकसान पहुंचाना है। हमास को पर्दे के पीछे से ईरान का बहुत बड़ा सपोर्ट है। जो उसे फंडिंग से लेकर हथियार तक उपलब्ध करवाता है।  


2) बेंजामिन नेतन्याहू (israel pm benjamin netanyahu)

दूसरा किरदार इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का है। जो 6 बार से लगातार प्रधानमंत्री है। उनपर फिलिस्तीनी इलाकों में यहूदियों की बस्तियां बसाने का आरोप है। हमास हमले के बाज इजरायली पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि इजायरल का एक्शन हमास के साथ मीडिल ईस्ट को बदल देगा। 

3) इस्माइल हानियेह (ismail haniyeh)

हमास का सरगना इस्माइल का जन्म 1962 में गाजा पट्टी में हुआ था। 2006 में वह फिलीस्तीन का पीएम बना और बाद में भागकर कतर आ गया। इजरायल पर हमले के बाद उसने कहा था कि हमारे लोगों पर हो रहे अत्याचारों और पश्चिमी समर्थ को लेकर अब सब खत्म होगा ताकि दुश्मन को समझ आए कि बिना जिम्मदेार ठहराए वो मौज-मस्ती से नहीं रह सकता है। 

4) मोहम्मद डायफ (Mohammed Diaf)

मोहम्मद डायफ जोकि हमास के मिलिट्री विंग का चीफ है। इसे इजरायल पर हमले का (palestine vs israel) मास्टरमाइंड माना जा रहा है। इजरायल के खिलाफ हमास के "अल-अक्सा स्टॉर्म ऑपरेशन" की अगुवाई डायफ ने की थी। डायफ 2002 से हमास की मिलिट्री विंग का प्रमुख है। 

5) हिजबुल्लाह (Hezbollah)

हमास के इजरायल के हमले पर ईरान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल के (israel vs palestine map) खिलाफ युद्ध ऐलान किया है। हिजबुल्लाह हमास को फुल समर्थन देता है। 1982 में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के बनाए इस संगठन का मकसद इस्लामी क्रांति को दूसरे देशों में फैलाना और अपनी सेना खड़ा करना था। 

6) अयातुल्लाह अली खामनेई (Ali Khamenei)

आखिर नाम है ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनई का। ईरान-इजरायल में कट्टर दुश्मनी है। ईरान पर इजरायल को नुकसान पहुंचाने के लिए हमेशा हमास को फंडिंग देता रहा है। हालांकि ईरान हमेशा इन  आरोपों को नकराता आया है। वहीं Israel Defence Force के प्रवक्ता मेजर नीर दीनार को दिए ये एक इंटरव्यू में कहा था कि सबूत होने का मतलब ये नही है कि हमास को फंडिंग और हथियार की सप्लाई कराने में ईरान का हाथ नहीं है। 

ये भी पढ़ें- Bihar Train Accident- बक्सर के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतरीं, 4 की मौत , 70 घायल