जयपुर। पूरे देश में मशहूर खाटू श्याम बाबा का मंदिर करीबन 15 घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रहने वाला है। मंदिर 7 नवंबर की रात 10 बजे से बंद होकर 8 नवंबर की शाम 5:30 बजे खुलेगा। ऐसे में श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे। इस दौरान, दीपावली के त्यौहार को देखते हुए मंदिर की साफ सफाई का काम किया जाएगा। यह भी संभव नहीं है कि एक तरफ श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करें तो दूसरी तरफ साफ सफाई का काम चल सके। इसी वजह से मंदिर कमेटी ने यह फैसला लिया है।

औसतन हर महीने बंद होता है बाबा श्याम का मंदिर

मंदिर कमेटी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 14 नवम्बर को दीपावली के बाद खाटूश्याम को अन्नकूट का भोग लगेगा। गोवर्धन पूजा होगी। वैसे यह पहली बार नहीं है कि बाबा खाटू श्याम का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद किया जा रहा है। औसतन महीने में एक बार बाबा श्याम का मंदिर बंद किया जाता है। उसकी वजह बाबा का तिलक और श्रृंगार होना है। उस दौरान मंदिर बंद किया जाता है।

हर साल लगता है भव्य मेला

राजस्थान के इस प्रसिद्ध मंदिर में हर साल करोड़ो श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने आते हैं। साल में एक बार यहां भव्य मेला भी लगता है, जिसका आयोजन फागुन के महीने में किया जाता है। उस मौके पर 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर पर मत्था टेकने पहुंचते हैं। आने वाले 23 नवंबर को बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव भी है। इस मौके पर भी मंदिर में भव्य आयोजन होता है।

ये भी पढें-मो. इकबाल ममदानी को कहते हैं लावारिश लाशों का मसीहा, कर चुके हैं 5 हजार क्रिमेशन