लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। आइए डिटेल में जातने हैं कि तमिलनाडु में किस सीट पर किसको प्रत्याशी बनाया गया है।
BJP 3rd List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरूवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। उसमें तमिलनाडु राज्य के कुल 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पूर्व में पार्टी की तरफ से जारी की गई उम्मीदवारों की दो लिस्ट में 267 कैंडिडेट्स थे। तीसरी लिस्ट में तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई का भी नाम है।
चेन्नई साउथ से तेलंगाना की गवर्नर रही सौंदर्यराजन उम्मीदवार
पूर्व आईपीएस के अन्नामलाई को तमिलनाडु की कोयंबटूर सीट से टिकट दिया गया है। तेलंगाना की गवर्नर रह चुकी तमिलिसाई सौंदर्यराजन को चेन्नई दक्षिण से मैदान में उतारा गया है। आपको बता दें कि सौंदर्यराजन स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। 62 वर्षीय चिकित्सक ने दो दशक पहले बीजेपी ज्वाइन की थी। साल 2019 में उन्हें तेलंगाना का गवर्नर बनाया गया था। तब उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया था। साल 2021 में पुडुचेरी की राज्यपाल बनी थीं। वह बुधवार को बीजेपी में शामिल हुई थीं और एक दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था।
थूथुक्कुडी से नैनार नागेंद्रन
इसके अलावा तमिलनाडु की चेन्नई सेंट्रल लोकसभा सीट से बीजेपी ने विनोज पी सेवलम को उम्मीदवार बनाया है। वेल्लोर से एसी शणमुगम और कृष्णागिरी से सी नरसिम्हा अपना भाग्य आजमाएंगे। नीलगिरी लोकसभा सीट से एल मुरुगन बीजेपी कैंडिडेट घोषित किए गए हैं। थूथुक्कुडी लोकसभा सीट से नैनार नागेंद्रन को प्रत्याशी बनाया गया है। कन्याकुमारी लोकसभा सीट से राधाकृष्णन और पेरम्बलुर से टीआर पारीवेंधर को मौका दिया गया है।
Last Updated Mar 21, 2024, 7:46 PM IST