नागपुर। फोन पर ऊंची आवाज में बेटे का बात करना एक पिता को इतना नागवार गुजरा, कि उसने हत्या जैसी घटना को अंजाम दे दिया। बेटे की हत्या करने वाले बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े जाने के बाद आरोपी पिता ने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है। घटना नागपुर के बेला थाना क्षेत्र की है। 

स्टील की रॉड से सिर पर किया वार, अगले दिन हुई मौत
घटना महाराष्ट्र के नागपुर जिले की है। जनपद मुख्यालय से करीब 30 किमी. दूर बेला पुलिस स्टेशन अंतर्गत पिपरा गांव निवासी सूरज कुमार काकड़े (28) के सिर पर उसके पिता रामराव काकड़े ने 25 मार्च को स्टील के रॉड से हमला कर दिया था। जिसमें सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान 26 मार्च को सूरज की मौत हो गई। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने आरेापी पिता रामराव काकड़े को गिरफ्तार कर लिया।

फोन पर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी रामराव काकड़े ने बताया कि सोमवार को सूरज किसी से फाेन पर बहुत ऊंची आवाज में बात कर रहा था। जो उसे बुरा लग रहा था। उसने बेटे को कई बार धीरे-धीरे बात करने को कहा, लेकिन वह मान नहीं रहा था। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। विवाद के बाद जब दोबारा सूरज फोन पर ऊंची आवाज में बत करने लगा तो रामराव स्टील की रॉड लेकर आया और उसके सिर पर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना के वक्त शराब के नशे में थे पिता-पुत्र
बेला पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी के मुताबिक लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। आरोपी पिता ने बताया कि घटना के वक्त पिता-पुत्र दोनों ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने रामराव काकड़े पर आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। 

ये भी पढ़ें.....
UP News: सिद्धार्थनगर में 2 चीनी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस को मिले चौंकाने वाले डाक्यूमेंट, सामान