जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में करीब 5 दिन शेष हैं। सियासी दलों के नेता खुद अलग-अलग इलाकों में जाकर मतदाताओं का मन टटोल रहे हैं। चुनाव का समय हो और पैसों की बात न आए। यह कैसे संभव हो सकता है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 600 करोड़ से ज्यादा रुपए की नगदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है।

शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्था में लगा है चुनाव आयोग

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से ही राजस्थान में चुनाव आयोग लगातार शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी में लगा हुआ है। हर जिले में एफएसटी और एसएसटी टीमों का गठन किया गया है, ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।

जयपुर में 120 करोड़ की नकदी व अन्य सामान जब्त

राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब तक 644 करोड रुपए नकदी जब्त की गई है। ड्रग्स और अन्य चीजों को भी पुलिस ने पकड़ा है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई। यहां से करीबन 120 करोड़ रुपए की नकदी सहित अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

10 लाख रुपये से ज्यादा नकदी पर आयकर विभाग करता है पड़ताल

आपको बता दें कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान यदि 10 लाख रुपये कम धनराशि की नकदी पकड़ी जाती है तो उसे पुलिस जब्त करती है और यदि यह धनराशि 10 लाख रुपये ज्यादा होती है तो आयकर विभाग को इस बारे में सूचना दी जाती है। वहीं पूरे मामले की पड़ताल करता है।

ये भी पढें-Interview: स्पेशल चाइल्ड के लिए बनाया केयर-टेकर रोबोट, न ही IIT-NIT से इंजीनियरिंग-न अमीर, 10वीं पास...