महिला मुस्लिम सांसद इल्हान उमर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाई से शादी करने का आरोप लगाया था और जिसे इजराइल ने अपने देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था, अब वही भारत सरकार के खिलाफ आग उगल रही है। उमर ने कहा कि कश्मीर में दूरसंचार सेवाएं शुरू होनी चाहिए और वहां के लोगों को अधिकार मिलने चाहिए।
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ अमेरिका में मुस्लिम सांसद मोर्चा खोले हुए हैं। पिछले दिनों जिस महिला मुस्लिम सांसद इल्हान उमर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाई से शादी करने का आरोप लगाया था और जिसे इजराइल ने अपने देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था, अब वही भारत सरकार के खिलाफ आग उगल रही है। उमर ने कहा कि कश्मीर में दूरसंचार सेवाएं शुरू होनी चाहिए और वहां के लोगों को अधिकार मिलने चाहिए।
उमर ने कहा अंतरराष्ट्रीय संगठनों को कश्मीर जाने की अनुमति मिलनी चाहिए ताकि जमीन क्या हो रहा है। इसके लिए दस्तावेज तैयार किए जा सके। उमर ने कहा कि मानवाधिकारों का सम्मान होना चाहिए और वहां पर धार्मिक आजादी मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि सोमालियाई मूल की इल्हान उमर अमेरिकी कांग्रेस का चुनाव जीतने वाली मुस्लिम महिला सांसद हैं। लेकिन वह ज्यादातर विवादित मुद्दों के कारण चर्चा मंन रहती हैं।
पिछले दिनों उमर को इजराइल ने अपने देश में प्रवेश के लिए प्रतिबंध लगाया था। इजराइल का कहना था कि उमर देश को विभाजित करने वाले विचार रखती है और फिलीस्तीन को समर्थन करती है। असल में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इजराइल से कहा था कि वह विभाजनकारी विचारों वाली सांसद को अपने देश में आने न दें। वहीं कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इल्हान उमर पर अपने भाई के साथ शादी करने का आरोप लगाया था।
ट्रंप ने कहा कि वह इसकी पुष्टि तो नहीं कर सकते हैं लेकिन इस तरह की बातें सभी जगह चल रही हैं कि उमर ने अपने भाई को अमेरिकी नागरिकता दिलाने के लिए उससे शादी की है। फिलहाल इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक दिन पहले ही फ्रांस में मुलाकात हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत का रूख अमेरिकी राष्ट्रपति को बता चुके हैं और उन्होंने भी माना है कि कश्मीर के मामले में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें:-ट्रंप ने जिस महिला मुस्लिम सांसद पर सगे भाई से शादी करने का लगाया था आरोप, अब उस पर इजरायल ने लगाया प्रतिबंध
Last Updated Aug 28, 2019, 9:02 AM IST