नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने देश को दहलाने वाली बड़ी साजिश का खुलासा किया है। केरल के पलाक्काड का रहने वाला रियास ए उर्फ रियास अबू बकर उर्फ अबू दुजाना पूरे राज्य में श्रीलंका की तर्ज पर बम विस्फोट कराने की साजिश रच रहा था। 

रियास खुद को श्रीलंका में हुए विस्फोटों के मास्टरमाइंड आत्मघाती हमलावर जेहरान हाशिम का फॉलोवर बताता है। 

जेहरान से ही प्रेरणा लेकर वह केरल को दहलाने की साजिश रच रहा था। लेकिन एनआईए ने वक्त रहते उसकी साजिश का खुलासा करके उसे हिरासत में ले लिया। 

यह भी पढ़ें- दो लोग पहले से ही एनआईए की गिरफ्त में

रियास को रविवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया। उसे आज कोच्ची की अदालत में पेश किया जाएगा। 

एनआईए के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी रियास पिछले एक साल से जेहरान हाशिम के भाषणों का वीडियो सुन रहा था। वह उसके आतंकी विचारों से बुरी तरह प्रभावित हो चुका था। 

यह भी पढ़िए- आतंकवाद के जहरीले छींटे भारत पर भी पड़ने की आशंका

यही नहीं संदिग्ध आतंकी रियास ने देश से फरार इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के भी भाषणों को सुनता था। 

एनआईए की पूछताछ में रियास ने स्वीकार कर लिया है कि वह केरल में हमले की साजिश रच रहा था। 

रियास ने यह भी स्वीकार किया कि वह वालापट्टनम में आईएएस की साजिश के आरोपी अब्दुल कयूम के भी संपर्क में था। कयूम फिलहाल देश से फरार है और आशंका है कि वह इन दिनों सीरिया में है। 

यह भी पढ़िए- श्रीलंका हमला दे रहा है खतरनाक भविष्य का संकेत

रियास केरल में आत्मघाती हमलों की तैयारी कर रहा था। श्रीलंका में 21 अप्रैल को इसी तरह के हमलों में लगभग 300 लोगों की जानें चली गई थीं।