पाकिस्तान की ओर से भारतीय सेना को उकसाने वाली हरकतें लगातार जारी हैं। पाक सेना सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर लगातार गोलाबारी कर रही है। पिछले 48 घंटे में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में 8 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है। अभी तक जानमाल के व्यापक नुकसान की कोई खबर नहीं है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान को भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

शनिवार को पाकिस्तान ने दिनभर में पांच बार युद्धविराम तोड़ा। सुबह 10 बजे पाकिस्तान की ओर से अख्नूर के खौर सेक्टर में फायरिंग की गई। इसमें सेना का एक जवान घायल हो गया। दिन का दूसरा संघर्षविराम तंगधार में तोड़ा गया। वहीं तीसरे युद्धविराम उल्लंघन में पाकिस्तान ने भारतीय सेना के जवान को स्नाइपर से निशाना बनाया। इस हमले में राइफलमैन वरुण कत्तल शहीद हो गए। 8 जैक लाई में तैनात वरुण जम्मू के सांबा के रहने वाले थे। दिन में चौथी बार सीजफायर तोड़ते हुए पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। इस गोलाबारी में बीएसएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का पांचवीं बार उल्लंघन पुंछ जिले के दिग्वार सेक्टर में किया। पाक सेना ने रात रात 10 बजे अकारण गोलाबारी शुरू की, यह सुबह 5 बजे तक जारी रही। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हर दुस्साहस के लिए मुंहतोड़ जवाब दिया है। 

रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो पहाड़ों में बर्फबारी के बाद पाकिस्तान सेना अब समतल इलाकों में भारतीय सेना का ध्यान भटकाकर आतंकियो को सीमा पार करवाना चाहती है। इसी के चलते सुरक्षा एजेंसियां पहले ही अलर्ट जारी कर चुकी हैं।  

यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 2 आतंकवादी ढेर

इससे पहले, 9 नवंबर को दोपहर के समय पाकिस्तान सेना ने राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया जिसमे बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। 

वहीं दूसरे युद्धविराम में अखनूर के खौर सेक्टर में फायरिंग की गई, जिसमें सेना का एक पोर्टर शहीद हो गया। यह एक स्नाइपर हमला था जिसका शिकार सेना का पोर्टर हुआ। शहीद पोर्टर की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई, जो स्थानीय निवासी था। पाक सेना ने तीसरा युद्धविराम कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में तोड़ा, जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।