Rajasthan Assembly Elections 2023:​ राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज से नामांकन शुरु हो रहा है। नामांकन करने की आखिरी तिथि 6 नवंबर है। 7 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी चाहें तो इस दरम्यान अपना नाम वापस भी ले सकते हैं। नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 9 नवम्बर है। इसी दिन प्रत्याशियों को प्रशासन की तरफ से चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिया जाएगा।

राजस्थान में वोटिंग कब?

चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट करने की तैयारी कर ली है। प्रत्याशियों को अलॉट करने के लिए 193 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। 25 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। 

सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कर सकेंगे नामांकन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 10 हजार और एससी/एसटी कैटेगरी के प्रत्याशियों की जमानत राशि 5 हजार रुपए निर्धारित है। नामांकन के दौरान सिर्फ 3 वाहन ही रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में जा सकेंगे। कैंडिडेट के साथ सिर्फ 4 लोग रिटर्निंग ऑफिसर के रूम में जा सकेंगे। नामांकन का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ​तय किया गया है।

राजस्थान में 23 नवम्बर की शाम को थम जाएगा प्रचार

वैसे यदि कोई कैंडिडेट चाहे तो वह ज्यादा से ज्यादा दो निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतर सकता है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार 23 नवंबर की शाम तक हो सकेगा। शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। हालांकि अभी तक कांग्रेस और भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। ऐसे में देर से टिकट पाए प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए समय भी कम मिल सकेगा। 

दिग्गज नेता कब करेंगे नामांकन

जानकारी के अनुसार, सचिन पायलट 31 अक्टूबर और सतीश पूनिया 2 नवंबर को नामांकन करेंगे। राजेंद्र राठौड़ 3 नवंबर और वसुंधरा राजे, राज्यवर्धन सिंह 4 नवंबर को नामांकन करेंगे।

ये भी पढें-सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लड़कियों के झांसे में आ गया युवक, कर बैठा ऐसा काम कि पुलिस को लेना पड़ा एक्‍शन