जयपुर। राजस्थान पुलिस की इंटेलीजेंस टीम ने बीकानेर के बॉर्डर इलाके के बज्जू गांव में दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। नरेंद्र नाम का युवक राजस्थान में रहकर पाकिस्तानी लड़कियों के संपर्क में था। उन्हें भारतीय आर्मी व्हीकल्स और जवानों के फोटो-वीडियो भी भेजता था। इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि पूनम बाजवा और सुनीता नाम की लड़कियों की फेसबुक आईडी से नरेंद्र जुड़ा हुआ था। यह दोनों लड़कियां पाकिस्तान की रहने वाली हैं। उनकी असली पहचान को लेकर भी संशय है।

बीकानेर में काम करने वाला युवक हनी ट्रैप में फंसा

बीकानेर में ही एक बाइक की कंपनी में काम करने वाला नरेंद्र शौकिया सोशल मीडिया आईडी चलाता था। उसी दरम्यान पाकिस्तान की रहने वाली सुनीता और पूनम नाम की लड़कियों से उसी दोस्ती हो गई। दोनों ही लड़कियां ने नरेंद्र से चैट और व्हाट्सएप कॉल के जरिए लगातार बात करना शुरु कर दिया। पूनम ने नरेंद्र को शादी करने के बात कहकर भरोसा जीता। नरेंद्र उनके झांसे में आ गया। इसकी वजह से वह लड़कियों को आर्मी व्हीकल और जवानों के फोटो और वीडियो भेजने लगा। 

2 साल से लड़कियों के संपर्क में था नरेंद्र

पुलिस इंटेलिजेंस के अनुसार, पिछले 2 साल से नरेंद्र पूनम के संपर्क में था। पूनम ने नरेंद्र को बताया था कि वह बीएसएफ में नौकरी करती है और बठिंडा में रह रही है। वहीं सुनीता ने बताया था कि वह दैनिक भास्कर की लोकल रिपोर्टर है। इसी वजह से वह सुनीता को रिपोर्टर समझ बैठा और उसे कई जानकारियां भेजने लगा। पुलिस को नरेंद्र के द्वारा भेजे जा रहे फोटो और वीडियो का लगातार इनपुट मिल रहा था फिर पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।

ये भी पढें-Success Story: ...जब सच हुआ दोस्तों का मजाक और UPSC टॉपर बन गई ये लड़की...