जयपुर। राजस्थान इलेक्शन 2023 में कई सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। सीएम, डिप्टी सीएम से लेकर तमाम हाई प्रोफाइल कैंडिडेट चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। उनमें कुछ की जीत हुई तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं राजस्थान की VIP सीटों के चुनाव परिणाम।

सरदारपुरा सीट पर अशोक गहलोत की विजय

सरदारपुरा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत को जीत मिली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ को हराया।

सचिन पायलट ने बीजेपी के अजीत​ सिंह को हराया

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट अजीत सिंह मेहता को मात दी।

सांसद किरोणी लाल मीणा को जीत

सांसद से सवाई माधोपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बने किरोणी लाल मीणा ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के दानिश अबरार को परास्त किया।

ओसियां से बीजेपी के भैराराम जीतें

ओसियां विधानसभा सीट से बीजेपी के भैराराम जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं दिव्या मदेरणा को 2807 वोटों से हराया।

वसुंधरा राजे का परचम लहराया

राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की सीनियर लीडर वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस से रामलाल चौहान को हराया।

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी नहीं बचा सके प्रतिष्ठा

राजस्थान की नाथद्वारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी अपनी प्रतिष्ठा नहीं बचा सके हैं। बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शाही परिवार के कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ ने उन्हें मात दी। 

तानानगर से बीजेपी राजेंद्र राठौड़ हारे

राजस्थान की तानानगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस के नरेंद्र बुड़ानिया ने उन्हें हराया।

तिजारा सीट पर बाबा बालकनाथ का कब्जा

राजस्थान की तिजारा सीट पर बीजेपी सांसद महंत बाबा बालकनाथ का कब्जा हो गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के इमरान खान को चुनावी मैदान में हराया।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की प्रतिष्ठा बची

बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाबी हासिल की है। झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को परास्त कर जीत दर्ज की।

गोविंद सिंह डोटासरा की हार

राजस्थान की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को हार मिली है। उन्हें भाजपा के सुभाष मेहरिया ने हराया।

कांग्रेस के शांति धारीवाल जीतें

कोटा उत्तर उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के शांति धारीवाल को जीत मिली है। उन्होंने बीजेपी के प्रहलाद गुंजल को मात दी।

दिया कुमारी ने सीताराम को हराया

राजस्थान की विद्याधर नगर सीट से भाजपा की दिया कुमारी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को हराया।

खींवसर से हनुमान बेनीवाल जीते

राजस्थान की खींवसर सीट से आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल को जीत हासिल हुई है। उनका बीजेपी के रेवत राम डांगा से कड़ा मुकाबला हुआ।

नागौर सीट से ज्योति मिर्धा हारीं

राजस्थान की नागौर विधानसभा सीट से पूर्व सांसद नाथूराम मिर्धा की बेटी ज्योति मिर्धा को हार मिली है। उन्हें कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा ने मात दी।

ये भी पढें-राजस्थान में क्या रहे कांग्रेस की हार के कारण? जानें सबकुछ...